Raigarh. रायगढ़। जितेन्द्र कुमार जैन, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश /अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ राज्य स्ािापना दिवस के पावन अवसर पर कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, रायगढ़ द्वारा शहीद विप्लव त्रिपाठी मिनी स्टेडियम, रायगढ़ में आयोजित राज्योत्सव कार्यक्रम में विधिक सहायता एवं जागरूकता स्टाल क्रमांक 16 का शुभारंभ किया गया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के द्वारा उक्त स्टॉल के माध्यम से नालसा (राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण) तथा सालसा (राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण) की विभिन्न योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
इस स्टाल के माध्यम से आम जनता को निःशुल्क विधिक सहायता, लोक अदालत, मध्यस्थता, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना आदि योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की जा रही है। स्टाल में ब्रोशर, पोस्टर एवं परामर्श सुविधा उपलब्ध है। कार्यक्रम का शुभारंभ 02 नवंबर को किया गया तथा यह स्टाल 04 नवंबर 2025 तक प्रतिदिन संचालित रहेगा। उक्त स्टॉल का संचालन श्रीमती अंकिता मुदलियार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा किया जा रहा है, जिसमें सहयोगी के रूप में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के समस्त लीगल एड डिफेंस कौंसिल, कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वॉलिंटियर उपस्थित रहते हैं। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ सभी नागरिकों से स्टाल में आकर विधिक अधिकारों एवं सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने का आग्रह करता है।

