जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: आज ड्रॉपआउट बच्चों यानी स्कूल छोड़ चुके विद्यार्थियों के पुनर्वास और भविष्य सुधार को लेकर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग की संयुक्त बैठकआयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ने पर विस्तृत चर्चा की गई।
जिला प्रशासन जांजगीर एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे के नेतृत्व में आज एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
इस बैठक में जिले के कई ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, जनपद सदस्य, पंचगण तथा समाज के प्रमुख लोग शामिल हुए।
बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसे बच्चों की पहचान करना था जिन्होंने किसी कारणवश पढ़ाई छोड़ दी है — चाहे वो नशे की लत, मोबाइल गेम्स, आर्थिक परेशानी या कामकाज में लग जाना जैसी वजहों से हो।

बैठक में ऐसे बच्चों को फिर से शिक्षा से जोड़ने के साथ-साथ स्वरोजगार, कृषि कार्य, गेंदा फूल की खेती, मशरूम उत्पादन जैसी गतिविधियों के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने की योजना पर चर्चा की गई।
पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडे ने कहा कि जिला प्रशासन का प्रयास है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे और सभी को भविष्य सुधारने का अवसर मिले।
कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने भी प्रशासन को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।

