Raipur. रायपुर। अटल नगर नया रायपुर में 5 नवंबर को होने वाले भव्य “सूर्य किरण एयर शो” कार्यक्रम के लिए रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने सुरक्षा और यातायात की दृष्टि से विशेष रूट और पार्किंग प्लान तैयार किया है। इस कार्यक्रम में वीवीआईपी, वीआईपी और हजारों की संख्या में आम नागरिक शामिल होंगे। इसलिए पुलिस ने अलग-अलग वर्गों के वाहनों के लिए अलग मार्ग निर्धारित किए हैं ताकि आयोजन स्थल तक पहुंचने और लौटने में किसी प्रकार की असुविधा न हो। सेंध जलाशय क्षेत्र में होने वाले इस एयर शो के लिए पुलिस ने वीवीआईपी, वीआईपी और आम नागरिकों के लिए तीन स्तरों का ट्रैफिक रूट तैयार किया है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पूरे नया रायपुर क्षेत्र में भारी वाहनों का प्रवेश सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।
1. वीवीआईपी और अतिविशिष्ट व्यक्तियों के लिए मार्ग
जैनम तिराहा से विमानतल तिराहा तक आने के बाद वाहन दाहिने मुड़ेंगे। इसके बाद स्टेडियम तिराहा से बांए मुड़ते हुए पुराना मंदिर हसौद मार्ग पर स्थित रेलवे अंडरब्रिज तिराहा से दाहिने मुड़कर सत्य साईं अस्पताल के सामने से कार्यक्रम स्थल पहुंचा जा सकेगा। वीवीआईपी वाहनों की पार्किंग कार्यक्रम स्थल के मंच के दोनों ओर तथा सत्य साईं अस्पताल मैदान में रहेगी।
2. वीआईपी पासधारी वाहनों के लिए मार्ग
वीआईपी वाहनों को जैनम तिराहा – विमानतल तिराहा – स्टेडियम तिराहा – पुराना मंदिर हसौद मार्ग – रेलवे अंडरब्रिज तिराहा – मंदिर हसौद रेलवे स्टेशन सेक्टर 1 के पास स्थित मैदान तक जाने की अनुमति दी गई है। यहां वाहन पार्क करने की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, एक वैकल्पिक मार्ग भी तय किया गया है। स्टेडियम तिराहा से दाहिने मुड़कर खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक से बाएं मुड़कर, कोटराभाटा कबीर चौक, सेक्टर 12, सेक्टर 9, सेक्टर 4 होते हुए सत्य साईं अस्पताल तिराहा के रास्ते सेक्टर 1 रेलवे स्टेशन मैदान पार्किंग तक पहुंचा जा सकेगा।
3. आम दर्शकों के लिए मार्ग और पार्किंग व्यवस्था
सेरीखेड़ी एवं माना एयरपोर्ट की ओर से आने वाले दर्शक विमानतल तिराहा, स्टेडियम तिराहा, खूबचंद बघेल चौक, चंदूलाल चंद्राकर चौक, कोटराभाटा कबीर चौक, सेक्टर 12, सेक्टर 9 और सेक्टर 4 के रास्ते अविनाश उपवन मैदान सेक्टर 10 में वाहन पार्क करेंगे। वहां से कार्यक्रम स्थल तक पैदल प्रवेश की व्यवस्था रहेगी। अभनपुर की ओर से आने वाले दर्शक मोंटफोर्ट स्कूल तिराहा, ऊपरवारा चौक, सतनाम चौक, पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक, कबीर चौक, सेक्टर 12, सेक्टर 9 / सेक्टर 4 के रास्ते अविनाश उपवन सेक्टर 10 और ग्राम पलौद मैदान में वाहन पार्क करेंगे। वहां से पैदल कार्यक्रम स्थल जाना होगा। मंदिर हसौद और आरंग की दिशा से आने वाले दर्शकों के लिए नवागांव स्टेडियम टर्निंग से नवागांव रेलवे क्रॉसिंग, क्रिकेट स्टेडियम पानी टंकी तिराहा से बाएं मुड़कर परसदा और कोसा मैदान में पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
4. भारी वाहनों पर पूर्ण प्रतिबंध
कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा और यातायात की सुगमता सुनिश्चित करने के लिए 5 नवंबर को सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक नया रायपुर क्षेत्र में सभी प्रकार के भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी। इस दौरान पुलिस द्वारा वैकल्पिक मार्गों से वाहनों को डायवर्ट किया जाएगा। यातायात पुलिस ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित मार्गों और पार्किंग स्थलों का पालन करें तथा अनावश्यक भीड़भाड़ या ट्रैफिक जाम से बचने के लिए समय से पहले कार्यक्रम स्थल पहुंचें। पुलिस का कहना है कि एयर शो के दौरान पूरे क्षेत्र में अतिरिक्त ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। भीड़ नियंत्रण, सुरक्षा जांच और पार्किंग समन्वय के लिए विशेष व्यवस्था की गई है ताकि सूर्य किरण एयर शो का आयोजन पूरी तरह शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न हो सके।

