सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण के निर्देशन में जिले में जुआ एवं सट्टा गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में आज सुकमा थाना पुलिस ने बगीचा पारा क्षेत्र में दबिश देकर तीन व्यक्तियों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना सिटी कोतवाली सुकमा पुलिस द्वारा चर्च के पीछे बगीचा पारा सुकमा में छापामार कार्रवाई की गई। इस दौरान मौके पर तीन युवकों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया।
आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत विधिवत कार्यवाही की जा रही है। सुकमा पुलिस का यह अभियान जिले में जुआ, सट्टा एवं अन्य अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु लगातार जारी रहेगा।


			