रायगढ़। CG NEWS: पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा-निर्देशन और नगर पुलिस अधीक्षक मयंक मिश्रा के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए शराब पीने के लिए पैसे मांगकर मारपीट करने वाले दो आरोपियों को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ गैर जमानतीय धाराओं और आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है।
प्रार्थी अनुज तिर्की पिता कपिल तिर्की, निवासी उर्दना रोड कृष्णापुर रायगढ़, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 1 नवम्बर 2025 की सुबह वह मोटरसाइकिल से नील बेचने जा रहा था। श्याम पेट्रोल पंप के पास दो युवकों ने उसे रोककर शराब के लिए पैसे मांगे। जब उसने पैसे न होने की बात कही, तो दोनों ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी और हाथ थप्पड़ से मारपीट की। उनमें से एक युवक ने धारदार चाकू दिखाकर डराने का प्रयास किया।

आसपास मौजूद लोगों के हस्तक्षेप से वह बच निकला। पुलिस ने जांच में आरोपियों की पहचान शैलेष मिंज और राहिल एक्का, निवासी जवाहर नगर रामभाठा रायगढ़, के रूप में की। तत्परता दिखाते हुए दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया। पूछताछ में दोनों ने स्प्रिंगदार चाकू से डराकर पैसे मांगने की बात स्वीकार की। पुलिस ने दोनों को रिमांड पर भेज दिया है।

