
रायपूर। GRAND NEWS : श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर स्टेशन रोड गुरूद्वारे से रविवार को ढोल नगाड़ों के साथ भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। पंच प्यारे की अगुवाई में निकले इस नगर कीर्तन का राजधानी के सभी चौक चौराहों में सिख समाज के लोगों ने भव्य स्वागत किया। फूलों से सजी पालकी और संगत के साथ नगर कीर्तन में गुरुवाणी एवं बोले सो निहाल के उद्घोष करते चलते रहे। विभिन्न बैंड, ढोल पार्टी और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र रहा। इस मौके पर ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरुचरण सिंह होरा ने शास्त्री चौक पर परिवार सहित पंज प्यारे का स्वागत करते हुए गुरुग्रंथ साहब पर मत्था टेक कर प्रदेश के खुशहाली के लिए कामना की और सभी को प्रकाश पर्व की बधाई दी।

प्रकाश पर्व के इस अवसर पर ग्रैंड परिवार ने शास्त्री चौक पर नगर कीर्तन के दौरान पंज प्यारे का भव्य स्वागत किया। नगर कीर्तन में शामिल तमाम श्रद्धालुओं को ग्रैंड ग्रुप के चेयरमैन गुरु चरण सिंह होरा उनकी पत्नी कुलदीप कौर होरा, छग. होटल एण्ड रेस्टोरेंट संघ के अध्यक्ष तरणजीत होरा ने लंगर में प्रसादी वितरण किया। इस दौरान चेयरमैन होरा की माता प्रकाश कौर होरा, बड़े भाई दिलेर सिंह होरा, उद्योगपति प्रितपाल सिंह होरा, अर्शबीर सिंह होरा, गुरबीर सिंह होरा ने सपरिवार पंच प्यारों का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
इस दौरान यहाँ भव्य लंगर भी रखा गया, जिसमे शहरवासियों ने प्रसादी ग्रहण किया। नगर कीर्तन में आकर्षक झाकियों के अलावा पारंपरिक लोकनृत्य लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा। वहीँ इस अवसर पर ग्रैंड विजन के वरिष्ठ पदाधिकारी अमोल गरुड़ी, संदीप कौर गुम्बर, HR तान्या वाधवानी, अरुण सहित ग्रैंड विजन और ग्रैंड न्यूज़ के कर्मचारी भी उपस्थित रहे।







