भानुप्रतापपुर। CG NEWS: धन धन श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें प्रकाश उत्सव के उपलक्ष्य में सिख समाज द्वारा शुक्रवार, 31 अक्टूबर को भव्य नगर कीर्तन का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गुरु ग्रंथ साहिब जी की पावन छत्रछाया में हुई, जहाँ से पंच प्यारों की अगुवाई में नगर कीर्तन शहर के प्रमुख मार्गों से निकाला गया। नगर कीर्तन में बड़ी संख्या में संगत शामिल रही। पूरे नगर में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह” के जयकारे गूंजते रहे।

संगत ने भक्ति भाव से कीर्तन करते हुए नगर भ्रमण किया। नगर कीर्तन के मार्ग में जगह-जगह संगत के लिए ठंडे पानी और कोल्ड ड्रिंक के स्टॉल लगाए गए, जिससे यात्रा में शामिल सभी को सुविधा मिल सके। साथ ही सिंधी समाज द्वारा चना और पुड़ी का प्रसाद वितरण किया गया, जिसका सभी ने आनंद लिया।
पूरे नगर में धार्मिक उल्लास और सौहार्द का वातावरण देखने को मिला। विभिन्न समाजों और संस्थाओं ने पुष्पवर्षा कर नगर कीर्तन का स्वागत किया।


