एक दशक बाद मलेशिया की पहली यात्रा है और ट्रंप की इस देश की पहली आधिकारिक यात्रा भी है।
ASEAN Summit: कुआलालंपुर। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रविवार को मलेशिया पहुंचे, जहां वो 47वें आसियान शिखर सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे। यह किसी अमेरिकी राष्ट्रपति की एक दशक बाद मलेशिया की पहली यात्रा है और ट्रंप की इस देश की पहली आधिकारिक यात्रा भी है।
मोदी की वर्चुअल उपस्थिति-
भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर 27 अक्टूबर को होने वाले ईस्ट एशिया शिखर सम्मेलन सहित कई प्रमुख बैठकों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। बताया गया कि मोदी ने कार्यक्रम व्यस्तता और अन्य कारणों से व्यक्तिगत रूप से सम्मेलन में शामिल न होने का निर्णय लिया।

शी जिनपिंग से करेंगे मुलाकात-
आसियान शिखर सम्मेलन में ट्रंप चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ व्यापार वार्ता करेंगे। ट्रंप के एजेंडे में इस बार व्यापार वार्ता और शांति समझौते समेत कई अहम मुद्दे शामिल हैं. आसियान सम्मेलन में भाग लेने के साथ-साथ ट्रंप मलेशिया के साथ एक व्यापारिक समझौते पर भी हस्ताक्षर करेंगे।
करीब दो दर्जन विश्व नेता मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में रविवार से मंगलवार तक होने वाले दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों के संगठन (आसियान) के तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंच रहे हैं. आसियान (ASEAN) में 10 देश — ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस, मलेशिया, म्यांमार, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम शामिल हैं
TRUMP DANCE — MALAYSIA EDITION! 🔥🔥🔥 pic.twitter.com/HLyCVaCndh
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) October 26, 2025
ईस्ट तिमोर भी हुआ शामिल-
अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कार्यालय के अनुसार, इन देशों की कुल जनसंख्या लगभग 67.8 करोड़ है और इनका संयुक्त सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 3.9 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है। इस साल आसियान (ASEAN) अपने 11वें सदस्य देश के रूप में ईस्ट तिमोर को शामिल करने जा रहा है. यह देश 2002 में इंडोनेशिया से आजाद हुआ था और इसकी जनसंख्या लगभग 14 लाख है।

