भरत सिंह चौहान, जांजगीर-चांपा। Janjgir Crime : जिले के सिटी कोतवाली पुलिस ने रमन नगर स्थित एक निजी घर में चल रहे जुए के अड्डे पर दबिश देकर आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया है। यह पूरा मामला सिटी कोतवाली क्षेत्र के रमन नगर का है।
ये भी पढ़ें : CG SUICIDE : 20 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या, फंदे पर झूलते देख परिजनों के उड़े होश

मिली जानकारी के अनुसार, मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने रवि राठौर के मकान में छापा मारा, जहां बंद कमरे में जुआ खेला जा रहा था। पुलिस की इस कार्रवाई में पटवारी संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष ज्योतिष कुमार सार्वे सहित छह पटवारी पकड़े गए हैं।
गिरफ्तार जुआरियों में — ज्योतिष कुमार सार्वे, हेमचंद तिवारी, रवि राठौर, उमेश कुमार पटेल, गोविंद कांवर, राहुल प्रताप सिंह, देवेश अंबष्ट और निजी ऑपरेटर हरीश सिंह शामिल हैं।
20 लाख का माल जब्त
पुलिस ने मौके से 40 हजार रुपए नकद, 52 पत्तियों की ताश की गड्डी, 6 मोबाइल फोन, 2 कारें, 2 स्कूटी समेत करीब 20 लाख रुपए का माल जब्त किया है।
राजस्व पटवारी संघ के पदाधिकारियों का जुए के अड्डे में पकड़ा जाना संगठन की साख पर बड़ा दाग माना जा रहा है। पुलिस अब सभी आरोपियों से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुटी है।


