Raigarh Crime : रायगढ़ कोतवाली पुलिस ने बड़े रामपुर स्थित गोल्डन नेस्ट कॉलोनी में हुई बड़ी चोरी का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने चोरी गई दो कार, एक एक्टिवा, सोने-चांदी के जेवर और नकदी सहित कुल 6.51 लाख रुपये की संपत्ति जब्त की है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में की गई।

जानकारी के अनुसार, 10 अक्टूबर को स्वाति खलखो ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 6 अक्टूबर को तमनार स्कूल ड्यूटी पर जाने के दौरान उन्होंने अपने घर में ताला लगाया था। 10 तारीख की सुबह पड़ोसी के सूचना देने पर जब वे लौटीं तो देखा कि मकान का दरवाजा और गेट खुले थे। घर से हुंडई स्पोर्ट्स कार, रसोई गैस सिलेंडर, सोने के झुमके, अंगूठी और चांदी का पायल चोरी हो गया था।
थाना प्रभारी सुखनंदन पटेल के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की पहचान की। सोनम खान नामक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो उसने अपने साथियों अमीर उल्ला उर्फ छोटू उर्फ बिल्ला और अदनान अली के साथ मिलकर चोरी की बात स्वीकार की।
सोनम ने बताया कि वारदात से पहले उसने इलाके की रैकी की थी और वारदात के दिन एक्टिवा से सभी ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया। गिरफ्तार आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं। सोनम और अमीर उल्ला एसी रिपेयरिंग का कार्य करते थे, जबकि अदनान अली ड्राइवर है। पुलिस ने आरोपियों से चोरी का संपूर्ण माल बरामद कर लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है।


