नई दिल्ली। Diwali 2025: दीपों का पर्व ‘दिवाली 2025’ देशभर में उल्लास और उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। शनिवार को धनतेरस के मौके पर बाजारों में जमकर खरीदारी देखने को मिली — सोना-चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स, ऑटोमोबाइल और घरेलू सामान की बिक्री ने रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब लोग छोटी दिवाली और मुख्य पर्व की तैयारियों में जुटे हैं।
देशभर के घरों में सफाई और सजावट का दौर जारी है। दीवारों पर रंग-रोगन, छतों पर लाइटें और आंगनों में रंगोली से रौनक बढ़ गई है। लोग लक्ष्मी-गणेश पूजा के लिए आवश्यक सामग्री जुटा रहे हैं। वहीं बच्चों में ग्रीन पटाखों और मिठाइयों को लेकर जबरदस्त उत्साह है।

राजधानी नई दिल्ली में मार्केट्स देर रात तक गुलजार हैं। दुकानों पर दीये, लाइटें और तोहफों की पैकिंग में व्यापारी व्यस्त हैं। मुंबई में सोने के भाव बढ़ने के बावजूद ज्वेलरी शोरूम पर भीड़ उमड़ रही है। लखनऊ और पटना में मिठाइयों की दुकानों पर भारी भीड़ है, जबकि ऑटोमोबाइल शोरूम में धनतेरस की बिक्री ने रफ्तार पकड़ी।
एक व्यापारी ने बताया — “इस साल GST में थोड़ी राहत और त्योहार का उत्साह दोनों ने बिक्री को नई उड़ान दी है। टीवी, फ्रिज, गीजर और टू-व्हीलर की खूब डिमांड रही।”


