श्रीलंका महिला बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Sri Lanka Women’s National Cricket Team vs South Africa Women’s National Cricket Team Match Scorecard: श्रीलंका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 18वां मुकाबला17 अक्टूबर(शुक्रवार) को कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेला गया. जिसमें दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला टीम को 10 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 105 रन ही बना सकी. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 14.5 ओवरों में बिना किसी विकेट गंवाए 125 रन बनाकर मैच जीत लिया हैं. बारिश से बाधित मैच में श्रीलंका महिला टीम ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 106 का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
श्रीलंका की शुरुआत संघर्षपूर्ण रही। विश्मी गुणारत्ने ने सबसे ज्यादा 34 रन बनाए. नीलाक्षी डी सिल्वा ने 18 रन, कविशा दिलहारी 14 रन और कप्तान चामरी अटापट्टू केवल 11 रन ही बना सकीं. पारी में कई बल्लेबाज जल्दी आउट हो गईं और टीम 105/7 रन तक ही सीमित रह गई. गेंदबाजी में दक्षिण अफ्रीका की नोंकुलुलेको म्लाबा ने 4 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट लिए, मसाबाता क्लास ने 5 ओवर में 2 विकेट झटके, जबकि नादिन डी क्लार्क को 1 विकेट मिला.
दक्षिण अफ्रीका ने लक्ष्य का पीछा बेहद प्रभावशाली अंदाज में किया. लाउरा वोल्वार्ड्ट ने नाबाद 60 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई और इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. उनके अलावा तज़्मिन ब्रिट्स ने नाबाद 55 रन की पारी खेली. दोनों ने बिना किसी विकेट के टीम को आसान जीत दिलाई. गेंदबाजों में मलकि मदारा, सुगंदिका कुमारी और पियूमी बादलग ने भी अपनी क्षमता के अनुसार प्रयास किया. श्रीलंका के 105/7 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने मात्र 14.5 ओवर में 125/0 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की.

