दुर्ग ।: जिले में पुलिस ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए आम नागरिकों को डराने-धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि 18 अक्टूबर को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि माँ शारदा ट्रेडर्स जवाहर नगर के पास एक व्यक्ति देशी कट्टा लेकर आम लोगों को डराने और धमकाने की कोशिश कर रहा है।

सूचना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम तत्काल मौके पर रवाना हुई।पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर मुखबिर के बताए हुलिए वाले व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम सूबेदार सिंह यादव बताया और सीआईएसएफ से रिटायरमेंट हुआ है। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
मामले में थाना वैशाली नगर में अपराध क्रमांक 347/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।सीएसपी तिवारी ने कहा कि दुर्ग पुलिस शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार गश्त और कार्रवाई कर रही है ताकि किसी भी आपराधिक तत्व को पनपने का मौका न मिले।


