नेपाल(Photo credits: X/@MaharjanSamraat)
Nepal National Cricket Team vs Samoa National Cricket Team Match Scorecard: नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम समोआ राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आईसीसी मेन्स टी20 वर्ल्ड कप ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर 2025 सुपर सिक्स का 12वां मुकाबला 17 अक्टूबर (शुक्रवार) से अल अमरत (Al Amerat) के अल अमरत क्रिकेट ग्राउंड (मिनिस्ट्री टर्फ 1) में खेला गया. इस महा मुकाबले में नेपाल ने समोआ को एकतरफा मुकाबले में 124 रनों से हराया. इस जीत के साथ ही नेपाल ने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की है, जिसने उन्हें 2026 टी20 विश्व कप के लिए भी योग्य बना दिया है. यह नेपाल का आईसीसी टूर्नामेंटों में अब तक का सबसे बड़ा गौरव है. कोलंबो में बारिश के कारण रुका दक्षिण अफ्रीका महिला बनाम श्रीलंका महिला विश्व कप मुकाबला, जानें कब होगा फिर शूरू
मैच की शुरूआत में नेपाल ने बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 211/4 का बड़ा स्कोर खड़ा किया. इस पारी में मुख्य योगदान आसिफ शेख ने दिया, जिन्होंने 41 गेंदों पर 69 रन बनाए, जिसमें सात चौके और चार छक्के शामिल थे. इनके अलावा दीपेंद्र सिंह एयरि ने 33 गेंदों पर 53 रनों की तूफानी पारी खेली. इस अतिरिक्त बढ़त के साथ नेपाल ने समोआ की टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया, जोकि पूरी तरह असमर्थ साबित हुई.
समोआ की टीम 20 ओवरों में केवल 87/7 का स्कोर ही बना सकी. इस तरह नेपाल ने मुकाबला 124 रनों से अपने नाम कर लिया. नेपाल की तरफ से लालित रजबंशी ने 3 और संदीप लामिछाने, करण केसी, रोहित पौडेल ने 1-1 विकेट लिया हैं.यह मैच नेपाल के क्रिकेट इतिहास का एक बड़ा मील का पत्थर है, जिसने न केवल उन्हें टॉप स्थान पर पहुंचाया, बल्कि उन्हें 2026 टी20 विश्व कप के लिए भी स्थान दिलाया.

