रायपुर। राजधानी में शालेम स्कूल को संचालित करने वाली सोसायटी का विवाद रंग लाया है जिसमें एक पक्ष बोल रहा है नई सोसायटी कमेटी से स्कूल संचालित नहीं किया जा सकेगा। वही दूसरा पक्ष ये बोल रहा है कि स्कूल चालू करने में लगा हुआ है। इस मामलें में पीड़िता ने सिविल लाइन थाना में अपराध दर्ज कराया है जिसमें उन्होंने बताया है कि वो गोपाल जनरल स्टोर के पास राजातालाब थाना सिविल लाइन क्षेत्र में छत्तीसगढ़ डायोसिस बोर्ड ऑफ एजुकेशन की सचिव शशि वाघे ने अपने परिवार के साथ रहते हुए एक गंभीर
शिकायत
दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि 17 अक्टूबर 2025 की शाम करीब 5.30 बजे से 6.00 बजे के बीच शालेम इंग्लिश स्कूल परिसर में नितिन लॉरेन्स, जयदीप राबिन्सन, राकेश जयराज, प्रीति यादव, रूपिका लॉरेन्स, राहुल करीम, शुभवाणी, साक्षी, यूएफएल, असीम विक्रम, बिशप सुषमा कुमार, सुबोध कुमार, गजेंद्र दान और उनके 20-25 साथियों ने स्कूल में बलात प्रवेश किया और उन पर हिंसक हमला किया।
शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने सचिव को जमीन पर गिरा कर उनके हाथ-पाँव दबाए और वाक स्टिक छीनकर उन पर हमला किया। इस दौरान उनके पर्स से पैसे गायब हो गए। आरोपियों ने हाथ-मुक्के और पास रखी नुकीली वस्तुओं से सचिव के चेहरे और शरीर पर हमला किया, जिससे उनकी छाती और कंधे में चोटें आईं। साथ ही, उनका चश्मा और मोबाइल भी तोड़ दिया गया। इस मामले में नितिन लॉरेंस का पक्ष जाने का प्रयास किया जा रहा है।

