बिलासपुर। CG NEWS : जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां तिफरा स्थित शराब दुकान के पास संदिग्ध परिस्थितियों में दो युवक गंभीर रूप से घायल पाए गए। जानकारी के अनुसार, सबसे पहले पुलिस की इमरजेंसी सेवा 112 को सूचना मिली कि शराब दुकान के पास एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी दौरान कुछ ही देर बाद फिर से पुलिस को सूचना मिली कि उसी इलाके में एक और युवक गंभीर रूप से घायल अवस्था में पड़ा हुआ है, जिसके सिर में गहरी चोट थी। उसे भी इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों की तमाम कोशिशों के बावजूद उसकी मौत हो गई। फिलहाल एक युवक का इलाज जारी है, जबकि दूसरे की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। घटना की गंभीरता को देखते हुए सिरगिट्टी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों युवकों की पहचान व घटनास्थल की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस प्रथम दृष्टया इस मामले को संदिग्ध मान रही है और हत्या की आशंका से इनकार नहीं किया जा रहा है।

