पाकिस्तान बनाम दक्षिण अफ़्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Pakistan National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 1st Test Match Pitch Report And Weather Update: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का पहला मुकाबला कल यानी 12 अक्टूबर से खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लाहौर (Lahore) के गद्दाफी स्टेडियम (Gaddafi Stadium) में भारतीय समयानुसार सुबह 10:30 बजे से खेला जाएगा. पाकिस्तान 12 अक्टूबर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC 2025-27) के अपने सफर का आगाज करने जा रहीं है. दक्षिण अफ्रीका की टीम 2021 के बाद पहली बार पाकिस्तान की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलेगी. इस सीरीज में पाकिस्तान की अगुवाई शान मसूद (Shan Masood) कर रहे हैं. जबकि, दक्षिण अफ्रीका की कमान एडन मारक्रम (Aidan Markram) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: Namibia vs South Africa, Only T20I Match Scorecard: एकमात्र टी20 मुकाबले में नामीबिया ने किया बड़ा उलटफेर, दक्षिण अफ्रीका को 4 विकेट से हराकर रचा इतिहास; यहां देखें NAM और SA का स्कोरकार्ड
4 साल पहले जब दोनों टीमें एक-दूसरे से टकराई थीं, तब के कप्तान बाबर आजम की अगुवाई में पाकिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 2-0 से करारी शिकस्त दी थी. अब दक्षिण अफ्रीका के पास अब इस पुरानी हार का बदला चुकता करने का शानदार मौका होगा. पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट सीरीज के लिए तीन अनकैप्पड खिलाड़ियों को मौका दिया है. आसिफ अफरीदी, फैसल अकरम और विकेटकीपर रोहैल नजीर टीम के नए चेहरे होंगे.
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका हेड टू हेड रिकॉर्ड (PAK vs SA Test Head To Head Record)
दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच अब तक कुल 30 टेस्ट मैच खेले गए हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 17 टेस्ट मैच अपने नाम किए हैं. जबकि पाकिस्तान को सिर्फ महज छह बार ही जीत नसीब हुई है. सात बार मैच ड्रॉ पर छूटे. साल 2007-08 के बाद दक्षिण अफ्रीका के पास पाकिस्तान की धरती पर टेस्ट सीरीज जीतने का शानदार मौका होगा.
इसके अलावा, पाकिस्तान की टीम के अनुभवी बल्लेबाज बाबार आजम, विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान, इमाम-उल-हक और अब्दुल्ला शफीक भी टीम का हिस्सा हैं. पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला टेस्ट 12 अक्टूबर से लाहौर को गद्दाफी स्टेडियम में शुरू होगा, जबकि दूसरा टेस्ट 20 अक्टूबर को रावलपिंडी में खेला जाएगा.
पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका टेस्ट सीरीज का शेड्यूल (PAK vs SA Test Series Schedule)
पहला टेस्ट: 12-16 अक्टूबर, गद्दाफी स्टेडियम (लाहौर)
दूसरा टेस्ट: 20-24 अक्टूबर, रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (रावलपिंडी).
गद्दाफी स्टेडियम की पिच (Gaddafi Stadium Pitch Report)
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. गद्दाफी स्टेडियम में अबतक 41 टेस्ट मैचों खेले गए हैं, जिनमें से 22 ड्रॉ रहे हैं. इस मैदान पर बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 15 मुकाबले जीते हैं, जबकि पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को केवल 4 मैच ही जीतने में सफलता मिली है. बल्लेबाजी के अनुकूल पिच होने के बाद अंतिम सत्रों में गेंदबाजों को मदद मिलती है.
लाहौर के मौसम का हाल (Lahore Weather Report)
पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला कल यानी 12 अक्टूबर से लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच की वेदर रिपोर्ट काफी अच्छी है. तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है. बारिश होने की कोई संभावना नहीं है. ह्यूमिडिटी 55% तक रहने की उम्मीद है.
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजरें (PAK vs SA 1st Test Match Key Players To Watch Out)
दक्षिण अफ्रीका के वियान मुल्डर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ नाबाद 367 रनों की पारी खेलकर रिकॉर्ड बनाया है. दक्षिण अफ्रीका की टीम को वियान मुल्डर से एक बार फिर से बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की एशिया में टेस्ट मैचों में गेंदबाजी औसत 25.27 (25 विकेट) की है. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम ने पाकिस्तानी धरती पर 52.74 की औसत से 1,635 टेस्ट रन बनाए हैं. शाहीन अफरीदी ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27.37 की औसत से 16 टेस्ट विकेट लिए हैं.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर (PAK vs SA 1st Test Match Likely Playing XI)
पाकिस्तान (PAK 1st Test Match Likely Playing XI): शान मसूद (कप्तान), इमाम-उल-हक, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, साजिद खान, नोमान अली, अबरार अहमद.
दक्षिण अफ्रीका (SA 1st Test Match Likely Playing XI): एडेन मार्करम (कप्तान), रयान रिकेल्टन, वियान मुल्डर, ट्रिस्टन स्टब्स, डेविड बेडिंघम, डेवाल्ड ब्रेविस, काइल वेरिन (विकेटकीपर), सेनुरान मुथुसामी, प्रेनेलन सुब्रायन, कैगिसो रबाडा , साइमन हार्मर.
नोट: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

