दुर्ग। CG CRIME: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के नयापारा पंचशील नगर में शनिवार सुबह एक युवक का शव संदिग्ध हालत में मिला। युवक की पत्थर से कुचलकर हत्या की गई है। घटना स्थल पर खून से सना बड़ा पत्थर और एक बिना नंबर प्लेट की स्कूटी बरामद हुई है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों ने सुबह शव देखकर पुलिस को सूचना दी। मौके पर फोरेंसिक टीम और पुलिस अधिकारी पहुंचे और जांच शुरू की। प्रथम दृष्टया मामला हत्या का लग रहा है। आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपी तक पहुंचा जा सके।

पुलिस का बयान:
कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक की पहचान की जा रही है। घटनास्थल से कई अहम सुराग मिले हैं। हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जल्द ही आरोपी की गिरफ्तारी की जाएगी।

