Temba Bavuma At CEAT Cricket Awards Ceremony: मुंबई में आयोजित सीएट क्रिकेट अवॉर्ड्स समारोह में दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम(South Africa National Cricket Team) के कप्तान टेम्बा बावुमा को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया. जिसमे उन्होंने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल जीतने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “यहाँ आकर बहुत खुशी हो रही है. हमारे देश के लिए यह सफर बहुत लंबा रहा है. 27 वर्षों का इंतजार करने के बाद आखिरकार हम पहली बार किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे हैं. इस बार हमारे बीच केवल आंसू नहीं, बल्कि सकारात्मक भावनाओं की लहर है और पूरी टीम के चेहरे पर उम्मीद की झलक दिखाई दे रही है.”
सीएटी क्रिकेट अवॉर्ड समारोह में नजर आए टेम्बा बावुमा
Mumbai, Maharashtra: South African cricketer Temba Bavuma at the CEAT Cricket Awards ceremony pic.twitter.com/j3yIVlHtET
— IANS (@ians_india) October 7, 2025
south-african-cricketer-temba-bavuma-was-seen-at-the-cat-cricket-awards-ceremony-held-in-mumbai-watch-the-video

