गिरीश गुप्ता छुरा/रसेला। : वन परिक्षेत्र छुरा के अंतर्गत ग्राम कोठीगांव में एक बार फिर तेंदुए के हमले की घटना सामने आई है। खेत में काम कर रही महिला पर अचानक तेंदुए ने हमला कर दिया। हमले में महिला घायल हो गई, हालांकि सौभाग्य से उसे मामूली चोटें आई हैं और अब वह सुरक्षित है।
घटना के अनुसार, ग्राम कोठीगांव निवासी हेमलता पति प्यार राम गोंड (उम्र 41 वर्ष) अपने खेत में काम कर रही थीं, तभी झाड़ियों से निकलकर तेंदुए ने उन पर झपट्टा मारा।
महिला की चीख-पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे, जिससे तेंदुआ खेत की दिशा से जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीणों ने तुरंत घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छुरा पहुंचाया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया। डॉक्टरों के अनुसार महिला की स्थिति फिलहाल सामान्य बताई जा रही है।
गौरतलब है कि इसी क्षेत्र में इससे पहले भी तेंदुआ कई बार लोगों को निशाना बना चुका है। पिछले कुछ महीनों में पालतू पशुओं पर भी हमलों की घटनाएं दर्ज की गई हैं, जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल बना हुआ है।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित महिला को नियमानुसार तत्काल सहायता राशि प्रदान की है। साथ ही गांव में तेंदुए की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए मॉनिटरिंग टीम तैनात की गई है और आसपास के जंगल क्षेत्र में गश्त तेज कर दी गई है।

