कोंडागांव। CG News : जिला मुख्यालय कोंडागांव में बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष एवं विधायक लता उसेंडी ने शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में छात्र दुर्घटना बीमा योजना अंतर्गत 17 प्रकरणों के परिजनों को कुल 17 लाख रुपये की बीमा राशि चेक के माध्यम से प्रदान की।इस अवसर पर कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना, नगर पालिका अध्यक्ष नरपति पटेल, जिला पंचायत सीईओ अविनाश भोई, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
विधायक उसेंडी ने परिजनों से संवाद कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की और बच्चों की देखभाल व नियमित स्वास्थ्य परीक्षण पर जोर दिया।

उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत शासकीय एवं अनुदान प्राप्त संस्थाओं में अध्ययनरत छात्रों की दुर्घटना जनित मृत्यु की स्थिति में परिजनों को बीमा राशि प्रदान की जाती है।

