Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। विजयादशमी पर्व के पावन अवसर पर जांजगीर-चांपा के खोखरा स्थित पुलिस लाइन में गुरुवार को भव्य शस्त्र पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसपी विजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और जवान विधि-विधान से शस्त्रों की पूजा-अर्चना और हवन में शामिल हुए। पूजा के दौरान रखिया फल की प्रतीकात्मक बलि भी दी गई।
पुलिस लाइन में आधुनिक हथियारों की पूजा
पुलिस लाइन में मौजूद अत्याधुनिक हथियार जैसे ए-के-47, एसएलआर, एसएमजी, 9 एमएम पिस्टल आदि की विधिपूर्वक पूजा की गई। एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि विजयादशमी के अवसर पर हर साल पुलिस लाइन के शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों की सफाई और पूजा की जाती है। यह पुलिस विभाग की एक महत्वपूर्ण परंपरा है, जिसे ‘चेतक’ शस्त्रागार के नाम से भी जाना जाता है।
पूजा का धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व
एसपी पाण्डेय ने कहा कि पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान श्रीराम ने माता सीता को रावण के चंगुल से छुड़ाने से पहले नौ दिनों तक आदिशक्ति मां दुर्गा और अपने शस्त्रों की पूजा की थी। दसवें दिन रावण का वध कर बुराई पर अच्छाई की जीत स्थापित की गई। तभी से शस्त्र पूजा की यह परंपरा चली आ रही है। उन्होंने आगे बताया कि विजयादशमी पर शस्त्र पूजा का विशेष महत्व है। हिंदू धर्म में मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा से किए गए कार्य सफल होते हैं। लोग अपने घरों में रखे शस्त्रों की पूजा करते हैं, और घर लौटने पर महिलाएं विजेता के रूप में उनकी आरती उतारकर स्वागत करती हैं।
हवाई फायरिंग की परंपरा
शस्त्र पूजा के बाद एसपी विजय कुमार पाण्डेय और एएसपी उमेश कश्यप ने पुलिस ग्राउंड में आधुनिक हथियारों से हवाई फायरिंग की। फायरिंग के दौरान आसमान आवाज़ों से गूंज उठा और यह परंपरा पुलिस विभाग की वीरता और अनुशासन का प्रतीक बनी।
सुरक्षा व्यवस्था और आमजन से अपील
एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने कहा कि दशहरा पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का संदेश आम जनता को देना जरूरी है। उन्होंने बताया कि किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सभी चौक-चौराहों और दशहरा मैदानों में पुलिस टीमें तैनात की जाएंगी। इस अवसर पर पुलिस लाइन में एसपी विजय कुमार पाण्डेय, एएसपी उमेश कश्यप, थाना प्रभारियों, पुलिस कर्मचारियों और होम गार्ड सहित सभी अधिकारियों ने विधिपूर्वक पूजा में भाग लिया। हवन और मंत्रोच्चारण के दौरान सुरक्षा और शांति की कामना की गई।

