Hamirpur. हमीरपुर। हमीरपुर जिला के एक हाई स्कूल के चार- पांच खिलाडिय़ों ने अपने स्कूल के शारीरिक शिक्षक पर मारपीट के आरोप लगाए हैं। खिलाड़ी छात्र अपने अभिभावकों सहित बुधवार सुबह साढ़े सात बजे पुलिस थाना हमीरपुर पहुंच गए थे। छात्रों और उनके अभिभावकों का कहना है कि स्कूल के शारीरिक शिक्षक का व्यवहार खिलाडिय़ों के प्रति कुछ सही नहीं है। आज से भोरंज स्कूल में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू होनी थी।
ऐसे में शारीरिक शिक्षक ने स्कूल के सभी खिलाड़ी छात्रों को सुबह छह बजे स्कूल पहुंचने और साथ में 700 रुपए लाने के आदेश दिए थे और साफ कहा था कि जो खिलाड़ी समय पर स्कूल नहीं आएंगे, उन्हें टूर्नामेंट से बाहर रहना होगा। ऐसे में ज्यादातर खिलाड़ी छह बजे से पहले ही स्कूल पहुंच गए थे। जबकि शारीरिक शिक्षक खुद साढ़े छह बजे स्कूल पहुंचे और कहा कि कुछेक खिलाड़ी अपने माता पिता को लेकर नहीं आए हैं। ऐसे में उन्हें भला बुरा कहने लगे और बेवजह मारने लगे और कहा कि जो मर्जी कर लो मैं टीम लेकर नहीं जाऊंगा और स्कूल से चले गए।

