Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर में पाटीदार समाज द्वारा आयोजित गरबा उत्सव का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समाज के पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने पारंपरिक वेशभूषा और ढोल-नगाड़ों के बीच मुख्यमंत्री व सांसद का स्वागत किया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने पाटीदार समाज के इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि गरबा उत्सव भारतीय संस्कृति और आस्था का प्रतीक है, जो सामाजिक एकता और भाईचारे का संदेश देता है।