रायपुर। बुजुर्गों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था द्वारा आयोजित चौपाल रास गरबा 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। इस विशेष अवसर पर चितवन वृद्धाआश्रम के बुजुर्गों और कोपलवाणी के दिव्यांग बच्चों ने अपनी भागीदारी से कार्य क्रम को यादगार और ऐतिहासिक बना दिया।
मां भगवती, मां दुर्गा और मां काली जी के आशीर्वाद से वातावरण भक्तिमय हो उठा और कार्यक्रम ने भक्ति, संस्कृति और जनसेवा का जीवंत संदेश दिया।
इस आयोजन में साथपक अध्यक्ष प्रशांत पांडे जी, युवा चौपाल अध्यक्ष आलोक शर्मा जी एवं चौपाल न्यूज इन के प्रधान संपादक सुरेन्द्र यादव जी विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम प्रभारी लीला साहू जी एवं स्वाति पांडा जी ने गरबा की तैयारियों को सफलतापूर्वक संपन्न किया। वहीं समन्वयक की भूमिका मधु सकारकर जी, श्रुति जी, सविता जी, प्रियंका जी,सुमन दिवान जी, मीना साहू जी, तेजस्विता शाह जी, लिली अवस्थी जी ,कविता तिवारी जी ने निभाई। स्वास्थ्य और समाज सेवा क्षेत्र से डॉ. मनोज ठाकुर जी एवं डॉ. शैलेन्द्र रात्रै जी ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

आज के मुख्य अतिथि माननीय समाजसेवक रविन्द्र सिंह जी और स्थानीय पार्षद रमेश सफहा जी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि –
“बुजुर्गों की चौपाल सामाजिक युवा संस्था रायपुर छत्तीसगढ़ का यह प्रयास न केवल समाज सेवा का उदाहरण है बल्कि सांस्कृतिक धरोहर को संजोने का भी कार्य कर रहा है।”
इसके साथ ही आसपास क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों एवं प्रयास एजुकेशन के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक भागीदारी की और इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी बने। बच्चों की उपस्थिति ने वातावरण को और अधिक जीवंत एवं ऊर्जावान बना दिया।
पूरे आयोजन ने सभी उपस्थितों का दिल जीत लिया और यह साबित कर दिया कि जब भक्ति और संस्कृति समाज सेवा के साथ मिलती है तो उसका रूप ऐतिहासिक और प्रेरणादायी बन जाता है।