India National Cricket Team vs Sri Lanka National Cricket Team Match Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम श्रीलंका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच एशिया कप 2025 सुपर-4 का अंतिम मुकाबला 26 सितंबर (शुक्रवार) को दुबई (Dubai) के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम (Dubai International Cricket Stadium) में खेला जा रहा हैं. श्रीलंका क्रिकेट टीम का कप्तान चरित असलंका ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया हैं. वही, भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया हैं. टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया को पहला झटका लगा हैं. श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मुकाबले में अभिषेक शर्मा ने धुआंधर अर्धशतक ठोका हैं, उन्होंने 22 गेंद में 7 चौकें और 2 छक्कें की मदद की हैं. खबर लिखे जाने तक भारत का स्कोर 74-1 (6.4 Ov) था.
अभिषेक शर्मा ने ठोका अर्धशतक
Abhishek Sharma brings up yet another 5️⃣0️⃣, off 22 balls 👏
His 3rd in a row and 5th in T20Is 🔥
Updates ▶️ https://t.co/xmvjWCaN8L#TeamIndia | #AsiaCup2025 | #Super4 | #INDvSL | @IamAbhiSharma4 pic.twitter.com/6uAbGn6V02
— BCCI (@BCCI) September 26, 2025
abhishek-sharma-smashed-a-blistering-half-century-in-indias-super-4-match-against-sri-lanka-giving-the-indian-team-a-strong-start