दुर्ग । Crime News: पुलिस ने ग्राम टेमरी (नगपुरा) में मिली महिला के अंधे कत्ल का सनसनीखेज खुलासा कर दिया है। यह मामला निकला सुपारी किलिंग। आरोपियों ने मृतका की पहचान छिपाने के लिए उसके चेहरे को पत्थर से बुरी तरह कुचल दिया था। फिलहाल पुलिस ने पांच आरोपी और एक नाबालिक को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी फरार है उसकी तलाश की जा रही है।
दरअसल घटना 20 सितंबर को दुर्ग ज़िले के ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का शव मिलने पर पुलिस ने मर्ग कायम करें विवेचना शुरू की गई, एसएसपी विजय अग्रवाल व एफएसएल टीम की मौजूदगी में जांच शुरू हुई।

शिनाख्त के बाद मृतका का नाम गंगोत्री सामने आया, जो 19 सितंबर की रात घर से खाना खाने के बहाने निकली थी और वापस नहीं लौटी।जांच में सामने आया कि गंगोत्री नगर निगम व स्वास्थ्य विभाग में नौकरी लगवाने के नाम पर दो व्यक्तियों को महीनों से पैसे दे रही थी। जब नौकरी नहीं लगी तो उसने आरोपी को चेतावनी दी कि 20 सितंबर तक यदि साक्षात्कार नहीं हुआ तो वह शिकायत करेगी।
इससे डरकर आरोपी ने गंगोत्री की हत्या की योजना बनाई। उसने अपने साथी निर्भय जांगड़े को एक लाख रुपये देकर हत्या के लिए तैयार किया। योजना में हेमलता बंजारे भी शामिल रही।19 सितंबर की रात निर्भय और साथी ने गंगोत्री को ढाबे चलने के लिए बहलाया और टेमरी ले जाकर बेल्ट व चुनरी से गला घोंटकर हत्या कर दी।
पहचान छुपाने के लिए चेहरा पत्थर से कुचल दिया गया। जेवर व मोबाइल छुपा दिए गए और आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने इस मामले में निर्भय जांगड़े, जगदीप साहू, मनीष बंजारे, पवन कुमार सिंह, हेमलता बंजारे व एक अपचारी बालक को गिरफ्तार कर लिया है। मुख्य आरोपी अब भी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।