बिलासपुर। : जिले से एक अश्लील विडिओ वायरल करने की धमकी और फिर दुष्कर्म करने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक युवती को शादी का झांसा देकर उसका शारीरिक शोषण किया गया। यही नहीं, आरोपी ने पीड़िता का अश्लील वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल भी किया। सिविल लाईन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है, जहाँ 26 वर्षीय पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसका करीबी रिश्तेदार सुरज खुटे ने उसे शादी का झांसा देकर करीब डेढ़ साल तक दैहिक शोषण किया। आरोपी ने इस दौरान पीड़िता का एक अश्लील वीडियो भी बना लिया और उसे वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण करता रहा।

मामले की गंभीरता को देखते हुए सिविल लाईन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरज खुटे को उसके गांव तखतपुर से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे 24 मई को न्यायालय में पेश किया गया और जेल भेज दिया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 376 व 69 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया है।

