गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- मंगलवार शाम 4.20 बजे गौरघाट और धवलपुर के बीच मुख्य मार्ग पर लगभग 18 हाथियों का झुंड दिखाई दिया। अचानक हाथियों को सड़क पार करते देख ग्रामीणों और राहगीरों के साथ-साथ बस में सफर कर रहे यात्री भी दहशत में आ गए।
बस में सवार प्रत्यक्षदर्शी ने बताया – “जैसे ही बस गौरघाट से आगे बढ़ी, अचानक सड़क पर हाथियों का झुंड दिखाई दिया। ड्राइवर ने तुरंत गाड़ी रोक दी। करीब दस मिनट तक हम सब लोग सांस थामकर बैठे रहे। उसके बाद जब झुंड धीरे-धीरे जंगल की ओर बढ़ा तो बस आगे बढ़ पाई।”
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गई और पूरी स्थिति पर नज़र रखी। विभागीय अधिकारियों ने लोगों से अपील की कि जंगल वाले रास्तों पर सतर्क रहें, रात के समय अकेले न निकलें और किसी भी तरह की हरकत से हाथियों को उकसाएँ नहीं।ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से हाथियों की गतिविधि लगातार बढ़ रही है, जिससे खेती-किसानी और आवागमन दोनों प्रभावित हो रहे हैं।