देवरिया: देवरिया के चोरखरी चौराहे पर एक अजीब नजारा देखने को मिला. लोग समझ रहे थे कि बुर्का पहनकर कोई लड़की वहां खड़ी है, लेकिन उसकी हरकतें और चाल-ढाल पर लोगों को शक होने लगा. जब कुछ युवकों ने हिम्मत दिखाकर पास जाकर सवाल पूछे, तो वह बुर्काधारी हड़बड़ा गया. जैसे ही नकाब हटा, भीड़ हैरान रह गई. बुर्के के अंदर से एक युवक निकला, जिसने अपना नाम सुहेल बताया. उसने स्वीकार किया कि वह एक हिन्दू लड़की से मिलने आया था. संदिग्ध हालात देख लोगों ने पुलिस को बुला लिया और मामला थाने पहुंच गया.