पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले की सकोला तहसील अंतर्गत पेंड्रा मुख्यमार्ग से सेखवा पंचायत को जोड़ने वाले महत्वपूर्ण मार्ग पर अतिक्रमण का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सुनियोजित तरीके से सड़क पर अतिक्रमण कर रास्ते को बाधित किया जा रहा है, जिससे स्कूली गाड़ी, सिलेंडर वितरण वाहनों और ग्रामीणों का आवागमन प्रभावित हो रहा है। स्थानीय ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
सूत्रों के अनुसार, सकोला ग्राम पंचायत द्वारा डीएमएफ मद से इस मार्ग पर सीसी रोड का निर्माण कराया गया है। इसके अलावा, सीसी रोड के बगल में BBNL (भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क लिमिटेड) की OFC (ऑप्टिकल फाइबर केबल) अंडरग्राउंड बिछाई गई है, जो डिजिटल कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण है। लेकिन अतिक्रमणकारियों ने पहले BBNL के लगाए गए सीमेंट पोल को क्षतिग्रस्त कर चारपहिया वाहन पार्क कर सड़क घेर ली। अब पीछे की ओर सीसी रोड पर निर्माण कार्य शुरू कर छज्जा निकाल दिया गया है और सीढ़ियों का निर्माण भी कराया जा रहा है। पुरानी तस्वीरों में साफ दिखता है कि मार्ग पहले सुगम था, जबकि वर्तमान तस्वीरें अतिक्रमण की तस्वीर पेश कर रही हैं।
यह मार्ग न केवल पेंड्रा मुख्यमार्ग को सकोला और सेखवा ग्रामों से जोड़ता है, बल्कि यह एक प्रमुख रास्ता है जहां स्कूली गाड़ी, गैस सिलेंडर की डिलीवरी वाहन और अन्य यातायात गुजरते हैं। अतिक्रमण के कारण सड़क संकरी हो गई है, जिससे दुर्घटना का खतरा और आवागमन में परेशानी बढ़ गया है।
गौरतलब है कि 10 वर्ष पूर्व सकोला के एक निवासी भूस्वामी ने सुगम आवागमन सुनिश्चित करने के लिए अपनी निजी भूमि को विधिवत पंचायत को दान कर दी थी। इसके बाद पंचायत ने पहले मिट्टी-मुर्रम सड़क बनाई और अब सीसी रोड का निर्माण कराया। लेकिन अतिक्रमण के चलते यह प्रयास व्यर्थ होता नजर आ रहा है। वही इस प्रकार से सड़क पर कब्जा करने से आगे चलकर दोनों गांवों के स्थानीय निवासियों को परेशानियां झेलनी पड़ेंगी।