रायपुर। श्री सच्चियाय माता सेवक संघ रायपुर द्वारा श्री सच्चियाय ओसियां की माता की भव्य शोभायात्रा 27 सितंबर को दोपहर 3 बजे गुजराती स्कूल देवेंद्र नगर से निकाली जाएगी, शोभायात्रा के पश्चात माता का श्रृंगार कर छप्पन भोग लगाया जाएगा,उक्त जानकारी देते हुए समिति के सदस्य राजकुमार राठी ने बताया कि शाम को चुनरी महोत्सव एवं महाप्रसादी का आयोजन किया गया। श्री राठी ने बताया कि रात्रि 10 बजे महाआरती की जाएगी।

समिति के सदस्य राजू बेद ने बताया कि कलकत्ता के सुप्रसिद्ध कलाकार श्री राजु मेहरा व रायपुर से दिलिप राखेचा गर्व बैद एवं भंसाली बन्धु द्वारा कुलदेवी श्री सच्चियाय माता जी के भजनों की शानदार प्रस्तुत दी जाएगी। श्री राठी ने बताया कि श्री सच्चियाय माता ओसवाल समाज,माहेश्वरी समाजसहित अनेक समाज की कुलदेवी है जिनका राजस्थान जोधपुर ज़िला में तहसील ओसियां में विशाल मंदिर है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सर्वश्री राजेन्द्र बैद, मनीष समदड़ीया,जयकिशन मोहता, पवन करणानी,सुभाष कोठारी,नरेंद्र पारख,मनीष सिंघी,संजय बैद,उमेद बैद,कमलेश चोपड़ा,पवन मोहता श्रीमती रंजु बैद सहयोग प्रदान करेंगे।