बालोद। CG NEWS: जिले में शराब तस्करी का कारोबार खुलेआम चल रहा है। आबकारी विभाग के गार्ड की मौजूदगी के बावजूद शराब तस्कर बेखौफ नजर आ रहे हैं। बोरी भर-भरकर शराब अलग-अलग क्षेत्रों में भेजी जा रही है।
शाम हो या सुबह, बालोद जिले की बुधवारी बाजार और पडकीभाट चौक जैसे इलाकों में शराब कोचिए अवैध रूप से शराब बेचते दिखाई देते हैं। हमारे पास मौजूद वीडियो साफ तौर पर इस गोरखधंधे को उजागर करता है।

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस धंधे की जानकारी विभाग को है, फिर भी आबकारी विभाग मौन साधे बैठा हुआ है।

