रायपुर। CG NEWS: अमर शहीद लांस नायक वीरेंद्र कुमार केवट जी के शहादत दिवस पर दुर्गा महाविद्यालय रायपुर एवं पूर्व सैनिक एकता कल्याण संगठन छत्तीसगढ़ (रजि.) के संयुक्त तत्वावधान में श्रद्धांजलि एवं सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहीद वीरेंद्र जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने उनके शौर्य, त्याग और बलिदान को याद करते हुए कहा कि राष्ट्र की रक्षा हेतु दिया गया यह सर्वोच्च बलिदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

कार्यक्रम में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य अग्रवाल सर एवं सुनीता मैडम ने शहीद वीरेंद्र जी की वीरगाथा को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।
इस अवसर पर शहीद वीरेंद्र जी की धर्मपत्नी डॉ. ज्योति केवट जी का संगठन एवं महाविद्यालय परिवार की ओर से श्रीफल एवं साल से सम्मान किया गया। उपस्थित जनों ने उनके साहस और धैर्य की सराहना करते हुए उन्हें समाज के लिए प्रेरणादायी व्यक्तित्व बताया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में पूर्व सैनिक एकता कल्याण संगठन छत्तीसगढ़ के संरक्षक कैप्टन राजेश श्रीवास एवं कैप्टन केदारनाथ सोनी, प्रदेश अध्यक्ष प्रेम सोनी, सूबेदार दिलीप स्वर्णकार, शशि मानिकपुरी, पवन निषाद सहित अनेक पूर्व सैनिक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में सभी ने एक स्वर में संकल्प लिया –
“शहीद वीरेंद्र कुमार अमर रहें,
अमर शहीदों का बलिदान – याद रखेगा हिंदुस्तान।”
वीर सपूत को श्रद्धांजलि
शहीद वीरेंद्र कुमार जी का जन्म 16 दिसंबर 1979 को ग्राम नरगोड़ा, सीपत, तहसील मस्तूरी, जिला बिलासपुर (छत्तीसगढ़) में हुआ। आप भारतीय थल सेना की 225 मीडियम रेजीमेंट (तोपखाना) में 08 जुलाई 2000 को भर्ती हुए। ड्यूटी के दौरान आपको 62 राष्ट्रीय राइफल्स में ऑपरेशन रक्षक, जम्मू–कश्मीर के अंतर्गत भेजा गया।
15 सितंबर 2006 को पुलवामा जिले के रेवन गाँव में आतंकवादियों के खिलाफ OP रक्षक सर्च ऑपरेशन के दौरान हुए भीषण IED ब्लास्ट में आपने अपने प्राणों की आहुति देकर वीरगति प्राप्त की।
धर्मपत्नी डॉ. ज्योति केवट (MBBS gaino)
वर्तमान निवास रायपुर
सेवा जिला अस्पताल कांकेर (MBBS gaino)


