प्रतिष्ठित डेविस कप 2025 के विश्व ग्रुप-I मुकाबले में भारत और स्विट्ज़रलैंड आमने-सामने भिड़ंत हुई, गुरुवार को टाई ड्रा की घोषणा के साथ ही मुकाबले की तस्वीर साफ हो गई थी। वहीं आज खेले गए सिंगल्स मैच में भारत के दक्षिनेश्वर सुरेश ने स्विट्ज़रलैंड के जेरोम कायम को 7-6,6-3 से सीधे सेटो में पराजित किया एवं भारत को 1-0 की बढ़त दिला दी वहीं दूसरे सिंगल्स में सुमित नागल स्विट्ज़रलैंड के मार्क-एंड्रिया हसलर को करारी शिकस्त दी। इस सफलता पर भारतीय डेविस कप टीम के कोऑर्डिनेट व छत्तीसगढ़ टेनिस संग के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बधाई दी है।


