गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- कल दिन भर रुक रुक कर पुलिस नक्सली मुठभेड़ में मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज (सेट्रल कमेटी सदस्य), प्रमोद उर्फ पंडरन्ना (उड़िसा राज्य कमेटी सदस्य), विमल उर्फ जाडी वेंकट (उडिसा राज्य कमेटी सदस्य) जैसे शीर्ष माओवादी नेतृत्व सहित कुल 10 माओवादी मारे गये मुठभेड़ में ग्रेडेड हथियारों सहित कुल 10 हथियार एवं अन्य सामग्री हुआ बरामद हुआ नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना पर गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ तथा कोबरा 207 के द्वारा चलाया गया संयुक्त अभियान में वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तारतम्य में जिला गरियाबंद के थाना मैनपुर अंतर्गत राजाडेरा मटाल पहाड़ी के क्षेत्र में उडिसा स्टेट कमेटी के धमतरी गरियाबंद-नुआपाड़ा डिवीजन के नक्सलियों की उपस्थिति की आसूचना पर दिनांक 10.09.2025 को गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ तथा कोबरा 207 की संयुक्त पार्टी नक्सल विरोधी अभियान में सूचना स्थल की ओर रवाना हुए थे। अभियान के दौरान दिनांक 11.09.2025 को राजाडेरा मटाल पहाड़ी में नक्सलियों द्वारा घात लगाकर सुरक्षा बलों को जान से मारने व हथियार लूटने के उद्देश्य से अंधाधुंध फायरिंग किया गया।

सुरक्षा बलों द्वारा भी आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही करते हुये नियंत्रित फायर किया गया। दिनांक 11.09.2025 से दिनांक 12.09.2025 के प्रातः 08.00 बजे तक माओवादियों द्वारा लगातार सुरक्षाबलों के उपर अंधाधुंध फायरिंग किया जाता रहा। सुरक्षा बल के जवानों द्वारा अदम्य साहस, वीरता और धैर्य का परिचय देते हुये माओवादियों को मुंहतोड जवाब दिया गया।

मुठभेड़ के पश्चात घटना स्थल व आस-पास के क्षेत्र में सचिंग करने पर 06 पुरूष तथा 04 महिला सहित कुल 10 नक्सलियों के शव बरामद किये गये हैं। मुठभेड़ में एके-47, इंसास, एस.एल.आर. जैसे आटोमेटिक हथियार सहित कुल 10 हथियार व भारी मात्रा में नक्सल सामग्री बरामद किया गया है।

मारे गये माओवादियों का विवरण इस प्रकार है
संगठन में पद/धारित हथियार
01 मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना पिता वेंकेटय्या
सेन्ट्रल कमेटी सदस्य
02 प्रमोद उर्फ पाण्डू उर्फ अलवाल चन्द्रहास उर्फ पण्डरन्ना उर्फ चन्द्रन्ना उर्फ वासु उर्फ प्रेमदादा, पिता-सैलू 03 विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश उर्फ जैदी वेंकटी पत्नि उषा
04 समीर
ओडिसा राज्य कमेटी सदस्य
ओडिसा राज्य कमेटी सदस्य टेक्निकल टीम प्रभारी
05 रजीता पति डमरू
कंपनी 06 सदस्य
06 वनीला
पीपीसीएम
पीएम
07 सीमा उर्फ भीमे
एसडीके एसीएम
08 विक्रम पत्नि नंदे उर्फ मंजु उर्फ रीना
एसीएम
09 उमेश पिता सुकनू
एसडीके एसी डिप्टी कमाण्डर/
10 बिमला
बीबीएम डिवीजन पीएम

