गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : जिले के पेंड्रा और मरवाही विकासखंडों में लंबे समय से रिक्त विकासखंड स्रोत समन्वयक (बीआरसीसी) के पदों पर जिला स्तर से नियुक्ति प्रक्रिया पूरी की गई है। कई वर्षों से राज्य शासन द्वारा इन पदों पर प्रतिनियुक्ति के माध्यम से नियुक्तियां नहीं की जा रही थीं। इस कारण कलेक्टर और जिला मिशन संचालक (समग्र शिक्षा) ने पूर्व परंपरा के अनुसार पारदर्शी ढंग से नियुक्तियां की हैं।
बीआरसीसी का पद माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक के समकक्ष है। शासन के नियमों के तहत पेंड्रा विकासखंड में शासकीय माध्यमिक शाला मशीन टोला के प्रधान पाठक रामकुमार बघेल और मरवाही विकासखंड में प्रधान पाठक अजय राय को बीआरसीसी नियुक्त किया गया है। इन नियुक्तियों से दोनों विकासखंडों में रिक्त पदों की पूर्ति हो गई है, जिससे शिक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलने की उम्मीद है।
रामकुमार बघेल और अजय राय ने अपनी नियुक्ति के खिलाफ सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों का खंडन करते हुए इसे पूरी तरह नियमसंगत बताया है। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया है, और उम्मीद जताई है कि यह नियुक्तियां विकासखंडों में शैक्षिक गतिविधियों को गति प्रदान करेंगी।

