मनेंद्रगढ़। एमसीबी जिला मुख्यालय मनेंद्रगढ़ में शुक्रवार की रात लगभग 10 बजे स्टेशन रोड हनुमान मंदिर के सामने चाकूबाजी की वारदात ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। इस हमले में घायल हुए कारण राठौर की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में भय और आक्रोश का माहौल बन गया।
सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया। पुलिस ने तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर की सूचना के आधार पर अब तक 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें 2 अपचारी बालक शामिल हैं, जबकि 1 आरोपी अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है। घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों का शहर में जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों से कहलवाया गया – “अपराध करना पाप है, पुलिस हमारी बाप है।” जुलूस गांधी चौक से होकर स्टेशन रोड, रेलवे फाटक और विवेकानंद चौक होते हुए वापस थाने लाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग आरोपियों को देखने सड़कों पर उमड़ पड़े।
थाना मनेंद्रगढ़ में इस मामले पर अपराध क्रमांक 150/2025, धारा 103(1), 3(5) भारतीय न्याय संहिता के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन सिंह ने कहा कि हत्या जैसे जघन्य अपराधों में शामिल किसी भी असामाजिक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा। जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। उन्होंने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी प्रकार की आपराधिक या संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें ताकि समय रहते कठोर कार्रवाई की जा सके और क्षेत्र में अमन-शांति कायम रह सके।

