गौरेला पेण्ड्रा मरवाही: गौरेला थाना क्षेत्र की वीआईपी कॉलोनी में चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को धता बताते हुए न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सीमा जगदल्ला के सरकारी बंगले में दिनदहाड़े चोरी की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने न केवल CCTV कैमरा उखाड़कर ले गए, बल्कि चांदी की कटोरी और चम्मच भी पार कर दिए। इस हाई-प्रोफाइल चोरी के बाद पुलिसिंग पर सवाल उठने लगे हैं।
दिनदहाड़े ताला तोड़कर की चोरी
जानकारी के अनुसार, घटना 3 सितंबर की दोपहर की है। चोरों ने बंगले के मुख्य द्वार का ताला तोड़कर भीतर प्रवेश किया और घर में रखे कीमती सामान समेट ले गए। चोरी की भनक तब लगी जब नौकर घर पहुंचा और दरवाजा टूटा पाया। अंदर जाकर देखा तो सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। जिसके बाद उसने तत्काल गौरेला थाने में शिकायत दर्ज कराई।
FIR दर्ज, चोरों की तलाश शुरू
शिकायत के आधार पर गौरेला थाना पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ FIR दर्ज की है। पुलिस ने आसपास के मकानों और मार्गों पर लगे CCTV फुटेज खंगालने के साथ-साथ स्थानीय लोगों से पूछताछ भी शुरू कर दी है।
सुरक्षा पर उठे सवाल
इस घटना ने पुलिसिंग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिस कॉलोनी में न्यायाधीश का आवास है, वहीं कुछ ही दूरी पर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक का सरकारी निवास भी मौजूद है। बावजूद इसके चोरों ने दोपहर में ही चोरी कर पुलिस गश्त और सुरक्षा इंतजाम की पोल खोल दी है।