गरियाबंद। CG NEWS:मैनपुर गरियाबंद नेशनल हाइवे 130 सी में नवागढ़ के सामने मोड़ पर तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गई जिससे तीन लोग घायल हो गये है। मिली जानकारी के अनुसार ओड़िशा से गरियाबंद की तरफ जा रहे कार इतना तेज रफ्तार था कि मोड़ में सीधे घुस गई और पेड़ से टकरा गई जिससे कार क्षतिग्रस्त हो गया है और कार में सवार तीन लोग घायल होने की जानकारी मिली है। यह घटना सोमवार रात्री 8 बजे की बताई गई है।

