इस बार भी आने वाले 1 सितंबर से कई सारे नियम बदलने वाले हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा।
New Rule from September: नई दिल्ली। हर महीने की पहली तारीख को सरकार की ओर से कुछ न कुछ बदलाव किया जाता है। इस बार भी आने वाले 1 सितंबर से कई सारे नियम बदलने वाले हैं, जिनका असर आपकी जेब पर पड़ेगा। आइए जानते हैं इन नियमों के बारे में..
क्रेडिट कार्ड चेंज
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई आनी वाली 1 तारीख से अपने क्रेडिट कार्ड के नियमों में बदलाव करने जा रहा है। बैंक ने ऐलान किया है कि उसके कुछ क्रेडिट कार्ड पर सितंबर से डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म्स, मर्चेंट्स और सरकारी ट्रांजैक्शंस करने पर रिवॉर्ड प्वाइंट नहीं दिया जाएगा। इसका सीधा असर क्रेडिट कार्ड धारकों पर देखने को मिलेगा।
चांदी हॉलमार्किंग
केंद्र सरकार जल्द ही चांदी के गहनों की शुद्धता को लेकर महत्वपूर्ण कदम उठाने वाली है। इसके तहत 1 सितंबर 2025 से सिल्वर ज्वेलरी पर हॉलमार्किंग का नया नियम लागू हो सकता है। शुरू में यह नियम वॉलेंटरी होगा, यानी ग्राहकों को हॉलमार्क वाली या बिना हॉलमार्क वाली ज्वेलरी खरीदने का विकल्प मिलेगा।
LPG गैस सिलेंडर
हर महीने की एक तारीख को LPG गैस सिलेंडर के दाम रिवाइज किए जाते हैं, किसी महीने उनके दाम बढ़ते हैं और किसी महीने दाम स्थिर रहते हैं और किसी महीने में कम भी हो जाते हैं। इस बार भी 1 सितंबर 2025 को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव देखने को मिल सकता है।
पोस्ट ऑफिस से जुड़े बदलाव
पोस्ट ऑफिस में बड़ा बदलाव होने वाला है। रजिस्टर्ड पोस्ट को अब स्पीड पोस्ट में मिला दिया जाएगा। अगर आप 1 सितंबर 2025 के बाद रजिस्टर्ड पोस्ट भेजना चाहेंगे, तो वो स्पीड पोस्ट के जरिए ही जाएगा। अब रजिस्टर्ड पोस्ट की अलग सर्विस नहीं रहेगी, सारी डाक स्पीड पोस्ट कैटेगरी में आएगी।

