गिरीश गुप्ता गरियाबंद। CG NEWS: थाना फिंगेश्वर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसुमखूंटा में विभिन्न मुद्दों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जितेंद्र चंद्राकर , अनुविभागीय अधिकारी अधिकारी पुलिस गरियाबंद निशा सिन्हा , गौतमचंद गावड़े थाना प्रभारी फिंगेश्वर के द्वारा ग्रामीणों रूबरू होते हुए हाल-चाल जाने।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित ग्रामीण को चर्चा करते हुए बताया कि अवैध प्रवासियों के संबंध में शासन के द्वारा टोल फ्री नंबर 18002331905 जारी किया गया है।

टोल फ्री नंबर की सहायता से अपने गांव एवं आसपास के क्षेत्र में निवासरत अवैध प्रवासियों के संबंध में जानकारी दे सकते है। सूचना देने वाले की नाम पता गोपनी रखी जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान ऑनलाइन धोखाधड़ी जैसे अनचाहे लिंक ,APK File को डाउनलोड न करने, किसी भी शर्त में अपने ओटीपी शेयर न करने, अपने बैंक खातों किराए से दूसरों को न देना, डिजिटल अरेस्ट जैसे कोई चीज नहीं होती किसी के ऊपर में मामला बनता है तो सीधे पुलिस आकर उस मामले की समीक्षा करती है ।
इस सभी फ्रॉड के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई, साथ ही बताया की किसी भी प्रकार की साइबर अपराध होने पर तत्काल साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 में फोन कर शिकायत दर्ज जरू करें।
गांव के युवाओं को नशे के संबंध में बताया गया की नशा एक बीमार रूपी जाल है। नशे की जाल में फसने से स्वयं की जिंदगी बर्बाद होने के साथ-साथ घर परिवार भी बर्बाद हो जाता है। इससे दूर रहें और दूसरों को इससे दूर रहने की सलाह जरूर दें।


