गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- जिले के पांडुका थाना क्षेत्र में 7 वर्षीय मासूम अर्पित यादव के शव का नहर से मिलना न सिर्फ परिवार, बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक गहरा सदमा है। तीजा जैसे पर्व के दिन जब हर घर में खुशियाँ होनी चाहिए थी, उस दिन इस मासूम की लापता होने की खबर ने पूरे माहौल को शोकाकुल बना दिया।

बताया जा रहा है कि तीन दिन तक अर्पित की तलाश होती रही, और अंत में 36 घंटे के लंबे रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद नहर से उसका शव मिलने की पुष्टि हुई। परिजनों का रो रो कर बुराहाल है और गांव में मातम पसरा हुआ है ।फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है ।

