गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- विकासखण्ड छुरा के ग्राम राजपुर में पालकों ने स्कुल में शिक्षकों की कमी को लेकर एक सप्ताह से तालाबंदी कर दिया गया है। पालकों का कहना है कि प्राथमिक शाला में पांच कक्षा है और चौंतीस बच्चे हैं जहां एक शिक्षक आते हैं। शिक्षक यहां दो पदस्थ हैं लेकिन एक शिक्षिका जब से स्कुल खुला है वह छुट्टी पर है वे नहीं आ रहे हैं जिसके चलते बच्चों की सही पढ़ाई नहीं हो पा रहा है।
इस संबंध में कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने ब्लाक शिक्षा अधिकारी को इस संबंध में आवेदन सौंपकर इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई गई थी। लेकिन अभी तक समस्या का समाधान नहीं होने के चलते पालकों ने स्कुल में तालाबंदी कर धरना पर बैठ गए हैं। और पालकों का कहना है कि जब तक शिक्षक की कमी पूरी नहीं हो जाता है तब तक यह तालाबंदी और धरना जारी रहेगा।

वहीं अब सभी ग्रामीण एक दो दिनों में कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी के पास इस मामले को लेकर जिला मुख्यालय गरियाबंद पहुंचने वाले हैं। वहीं लगातार बच्चे स्कुल नहीं आने से बच्चों की पढ़ाई का क्या होगा इसका अभी फिलहाल कोई विकल्प नहीं निकल पाया है।अब आने वाले दिनों देखना होगा कि शिक्षा विभाग इन समस्याओं का समाधान कब तक कर पाता है।

