ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (Photo Credit: X Formerly Twitter)
Australia National Cricket Team vs South Africa National Cricket Team, 2nd ODI Match 2025: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (ODI Series 2025) का दूसरा मुकाबला कल यानी 22 अगस्त को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मैके (Mackay) के ग्रेट बैरियर रीफ एरिना (Great Barrier Reef Arena) में भारतीय समयानुसार सुबह 10 बजे से खेला जाएगा. पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 98 रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली हैं. अब दूसरे वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. ट्रैविस हेड और जोश हेज़लवुड की वापसी से ऑस्ट्रेलिया की टीम काफी मजबूत नजर आ रहीं हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की अगुवाई मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) कर रहे हैं. वहीं, दक्षिण अफ्रीका की कमान टेम्बा बावुमा (Temba Bavuma) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: OVI W vs TRT W, 23rd Match The Hundred 2025 Live Streaming In India: ओवल इनविंसिबल्स महिला बनाम ट्रेंट रॉकेट्स महिला के बीच आज होगी कांटे की टक्कर, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
पहले वनडे मुकाबले का हाल
ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 218 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 219 रन बनाने थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 17.4 ओवरों में महज 165 रन बनाकर सिमट गई.
दोनों टीमों के हालिया फॉर्म
अपने आखिरी वनडे मैच ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में टीम इंडिया के खिलाफ खेला था. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम को चार विकेट से हार झेलनी पड़ी थी. पिछले पांच वनडे मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने केवल एक मैच जीता है, जबकि तीन हारे और एक बारिश की वजह से रद्द हुए. ऐसे में टीम पर वापसी का दबाव होगा. तेम्बा बावुमा की कप्तानी वाली दक्षिण अफ्रीका की टीम की हालत थोड़ी बेहतर रही है. दक्षिण अफ्रीका ने पिछले पांच वनडे में दो मैच जीते और दो हारे, जबकि एक मैच रद्द रहा. चैंपियंस ट्रॉफी में दक्षिण अफ्रीका ने अच्छा प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल तक अपनी जगह पक्की की थी, लेकिन न्यूजीलैंड के हाथों हारकर बाहर हो गए. अब दक्षिण अफ्रीका की नज़र ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज पर होगी.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (AUS vs SA Head To Head)
दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मुकाबला साल 1992 में खेला गया था, जबकि आखिरी बार फरवरी 2025 में उनका मुकाबला खेला गया था, जो बारिश से धुल गया था. अब तक दोनों टीमों के बीच 111 वनडे इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान दक्षिण अफ्रीका की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. दक्षिण अफ्रीका की टीम को 56 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की टीम 51 मैच ही अपने नाम कर चुकी है. वहीं, चार मैचों का कोई परिणाम नहीं निकला हैं. इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने आकंड़ें बेहतर करना चाहेगी.
दोनों टीमें अपने स्टार खिलाड़ियों पर होगी सबकी नजर
मिशेल मार्श की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ट्रैविस हेड और जोश हेजलवुड की वापसी से मजबूत होगी. मेजबान टीम को इस सीरीज में पैट कमिंस और मिशेल स्टार्क की कमी खलेगी. दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडेन मार्कराम और स्टार तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा भी इस रोमांचक सीरीज के लिए टीम में शामिल होंगे.
इन खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज कैमरून ग्रीन ने 68.33 की औसत से 205 रन बनाकर उपरोक्त वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे. इसमें तीन अर्धशतक शामिल हैं. आठ-आठ विकेट के साथ, बेन द्वारशुइस और एडम ज़म्पा ने संयुक्त रूप से सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के रूप में श्रृंखला समाप्त की. डेवाल्ड ब्रेविस ने उपरोक्त त्रिकोणीय श्रृंखला को 187.32 की शानदार स्ट्राइक रेट से 133 रनों के साथ समाप्त किया. रबाडा ने अपने पिछले नौ टी20I मैचों में 6.29 की इकॉनमी से 13 विकेट लिए हैं.
नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम दक्षिण अफ्रीका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.

