नांदेड, महाराष्ट्र: महाराष्ट्र के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है. जिसके कारण नदी नाले उफान पर पर है. नांदेड, बीड, परभणी, छत्रपति संभाजीनगर में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है. अब नांदेड जिले से एक दिल दहलानेवाला वीडियो सामने आया है. यहांपर एक थार गाड़ी उफनती हुई नदी में बह गई. ये घटना नांदेड जिले के हिमायत नगर, हदगांव मार्ग पर स्थित जवलगांव इलाके में हुई है. नदी के ब्रिज के ऊपर से तेज बहाव से पानी बह रहा था और इसी दौरान एक थार चालक ने इस उफनती हुई के ब्रिज से गाड़ी डाल दी और कुछ ही दुरी पर जाकर गाड़ी रुक गई और बह लगी. इसके बाद गाड़ी नदी में बह गई. बताया जा रहा है ग्रामीणों की मदद से कार सवार को बचा लिया गया है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @indianlett31083 नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.
नदी में बह गई थार गाड़ी
महाराष्ट्र के नांदेड़ में हिमायतनगर-जलगांव मार्ग के अंडरपास में कई फीट पानी भर गया। इसी दौरान एक थार SUV पानी में फंस गई जो बहने लगी, हालांकि हाईवे फ्लाईओवर पर मौजूद ग्रामीणों ने चालक को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।#Maharashtra #Nanded #Thar #Suv #HeavyRainfall #Rain #IndianLetter pic.twitter.com/mpV5kBd0ZJ
— indianletter (@indianlett31083) August 17, 2025
बाढ़ के पानी में फंसी थार गाड़ी
वीडियो में देख सकते है की नदी में आए बाढ़ का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है और इसी दौरान एक थार चालक ने हिम्मत दिखाते हुए गाड़ी को पानी से निकालने की कोशिश करता है. लेकिन तेज बहाव और पानी की गहराई के कारण गाड़ी बीच रास्ते में ही फंस गई. इसके बाद गाड़ी पानी में बहने लगी.यह खौफनाक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी पानी के बीच रास्ता बनाते हुए अचानक अटक जाती है और आगे बढ़ नहीं पाती. यह नजारा देखने वालों की रूह कांप गई.
दो तहसीलों का संपर्क टूटा
तेज बारिश और बाढ़ की वजह से इस इलाके में दो तहसीलों के बीच संपर्क पूरी तरह से बाधित हो गया है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे पुल पर बहते पानी से होकर गुजरने की कोशिश न करें, क्योंकि यह जानलेवा साबित हो सकता है.