गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- मामला फिंगेश्वर के देवार मोहल्ले का है युवक का नाम शंभु देवार है जो नशे की हालत में बिजली के हाई टेंशन तार पर चढ़ कर हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगा जिसे देखने सैकड़ो की संख्या में लोग पहुंचने लगे।
मौके पर अफरातफरी मची हुई रही इस बीच किसी ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। पुलिस ने डेढ़ घंटे की बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया। बता दें कि घटना के दौरान बिजली बंद थी नही तो युवक की जान जा सकती थी युवक को सुरक्षित उतारा गया।

