यूपी: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खन्ना कस्बे के पास एक तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में जा घुसी। हादसे में कार सवार दो भाइयों की मौत हो गई। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है। हादसे का कारण कार चालक को नींद आना बताया जा रहा है। दोनों भाई जन्माष्टमी पर्व पर दिल्ली से घर आ रहे थे। कार आशुतोष द्विवेदी चला रहे थे। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर 86.4 प्वाइंट पर कार पीछे से ट्रक में जा घुसी।
कयास लगाया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह नींद आने के कारण कार का संतुलन बिगड़ गया और वह आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। हादसा इतना भीषण था कि 32 वर्षीय आशुतोष और 28 वर्षीय उत्कर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। कार चकनाचूर हो गई। दोनों भाई अविवाहित बताए जा रहे हैं।घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी खन्ना वीरेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा नींद आने के कारण हुआ।

