
. रायपुर। राजधानी रायपुर में आज एक सौजन्य मुलाकात के दौरान लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ भाजपा के नवनियुक्त मंत्री अमित साहू से भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने अमित साहू को नई जिम्मेदारी संभालने के लिए हार्दिक बधाई दी और उनके उज्ज्वल, सफल एवं जनकल्याणकारी कार्यकाल की शुभकामनाएं प्रेषित कीं। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अमित साहू के पास संगठनात्मक अनुभव और जनसेवा का गहरा दृष्टिकोण है, जो उन्हें मंत्री पद पर रहते हुए राज्य के विकास और जनता के हित में कार्य करने में मदद करेगा।

