फरीदाबाद शहर के बल्लभगढ़/मुजेसर फाटक के पास एक दर्दनाक हादसा सामने आया है, जिसमें दो युवक रेलवे लाइन क्रॉस करते समय मालगाड़ी की चपेट में आ गए और उनकी मौके पर मौत हो गई।
मृतकों की पहचान बंचारी के टेकचंद और रामनगर के निखिल के रूप में हुई है। दोनों युवक अपने-अपने परिवार में एकमात्र कमाने वाले सदस्य थे, जिससे परिजनों के सामने आर्थिक संकट की स्थित खड़ी हो गई है।
घटना का सिलसिला: बताया जा रहा है कि दोनों युवक मुजेसर फाटक से न्यू टाउन रेलवे स्टेशन की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय वे मालगाड़ी की चपेट में आ गए। जीआरपी (Government Railway Police) ने घटनास्थल से दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और बाद में परिजनों को सौंपा।

